scorecardresearch
 

घोड़े से गिरकर अभिनेता मनीष आचार्य की मौत

एक दु:खद हादसे के तहत अभिनेता से निर्देशक बने मनीष आचार्य की माथेरान में घोड़े से गिरकर मौत हो गयी.

Advertisement
X

एक दु:खद हादसे के तहत अभिनेता से निर्देशक बने मनीष आचार्य की माथेरान में घोड़े से गिरकर मौत हो गयी.

बीते दो दिसम्बर से अपने परिवार सहित माथेरान गये 40 वर्षीय फिल्मकार को घोड़े से गिर जाने से सिर में चोट आयी. उन्हें तुरंत पास ही स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

वर्ष 2007 में मनीष की पहली फिल्म ‘लॉयंस ऑफ पंजाब प्रेजेंट्स’ आयी थी जिसमें अभिनेत्री शबाना आजमी थीं. मनीष ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था। वह ‘लक बाय चान्स’ में ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आये थे.

मनीष ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में फिल्म निर्माण का अध्ययन किया और एनवाईयू टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से फिल्म निर्देशन में एमएफए किया.

दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाहगृह में कल रात उनका अंतिम संस्कार किया गया. फिल्म उद्योग जगत में मनीष के अचानक निधन से शोक की लहर फैल गयी है.

Advertisement

ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा कि मनीष आचार्य के बारे में सुनकर दु:ख हुआ. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि मेरे मित्र और भविष्य के फिल्म निर्देशक और एक अविश्वसनीय इंसान मनीष आचार्य के निधन से मैं स्तब्ध हूं. सोनम कपूर ने लिखा कि हाल ही में मनीष आचार्य के बारे में सुना, यह एक दर्दनाक त्रासदी है. मैं उनसे हाल ही में मिली थी. उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.

Advertisement
Advertisement