बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि कोसी पुनर्वास एवं पुननिर्माण योजना के तहत बन रहे मकानों में शौचालय का निर्माण निश्चित रूप से किया जाए और इसके लिए राशि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी.
पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान नीतीश ने वर्ष 2008 में कोसी नदी में आयी प्रलयंकारी बाढ से सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों के प्रभावित हुए लोगों के लिए बनाए जा रहे मकानों के साथ शौचालय का निर्माण निश्चित रूप से किया जाए और इसके लिए राशि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी.
नीतीश ने कहा कि कोसी आपदा के समय सरकार ने कोसी पीडितों से वादा किया था कि बेहतर पुनर्वास योजना बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि कोसी पुनर्वास एवं पुननिर्माण योजना के लिए केंद्र सरकार से सहायता की मांग की गयी थी, लेकिन सहायता नहीं मिलने पर विश्व बैंक से रिण लेकर इस योजना की शुरूआत की गयी.
नीतीश ने कहा कि हाल में अपनी सेवा यात्रा के दौरान सुपौल जिला के परमांदपुर प्रखंड के बसंतपुर गांव में कोसी पुनर्वास एवं पुननिर्माण योजना के तहत मकान बनते हुए पाया पर उसमें शौचालय नहीं बना है.
उन्होंने कहा कि बेहतर कोसी के वायदे को पूरा करने के लिए सरकार कोसी पुनर्वास एवं पुननिर्माण योजना के अंतर्गत बन रहे या बन चुके सभी मकानों के साथ शौचालय का निर्माण करायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोसी नदी में आयी प्रलयंकारी बाढ से खेती योग्य जमीन में बालू भर जाने से किसानों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
नीतीश कुमार ने बताया कि बाढ के कारण जमीन में फैले बालू को हटाने के लिए विशेष परियोजना बनायी जा रही है. आठ इंच तक बालू जमा वाले क्षेत्रों में कृषि तकनीक में लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा उन्हें उस तरह की खेती करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कोसी पुनर्वास एवं पुननिर्माण योजना को इंदिरा आवास के साथ समन्वय किया जाएगा. नीतीश ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा को निर्देश दिया कि सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर बीपीएल सूची की समीक्षा की जाए.
उन्होंने कहा कि कोसी से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क एवं पुल बनाया जाएगा. कोसी नदी के दोनों किनारे पूरब एवं पश्चिम तटबंध पर सड़क बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त एके सिन्हा को निर्देश दिया कि कोसी पुनर्वास एवं पुननिर्माण योजना से जुड़े विभाग यथा ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, ऊर्जा, पुल एवं सिंचाई विभाग एवं कोसी प्रमण्डल के आयुक्त तथा जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर दूसरे फेज का डीपीआर एवं अन्य कार्यो को शीघ्र कियान्वित करायें.
उन्होंने कहा कि कोसी पुनर्वास एवं पुननिर्माण योजना के दूसरे चरण में विश्व बैंक की सहायता से 75 करोड़ रुपये की राशि से बेहतर कोसी बनाने की योजना को क्रियान्वित कराया जाएगा.
बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव , योजना एवं विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, उद्योग मंत्री रेणू कुशवाहा, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह, कई विधायक और मुख्य सचिव नवीन कुमार भी उपस्थित थे.