scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2014 की तैयारी कर रहे हैं नीतीश: लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता का ध्यान बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इन सब विषयों को लोकसभा चुनाव 2014 की तैयारी के मद्देनजर उठा रहे हैं.

Advertisement
X
लालू प्रसाद
लालू प्रसाद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता का ध्यान बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इन सब विषयों को लोकसभा चुनाव 2014 की तैयारी के मद्देनजर उठा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित राज्य के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में लालू ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की असली समस्याओं से जनता का ध्यान बांटने के लिए विशेष राज्य का और केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाकर केंद्र से टकराने को ढोंग कर रहे हैं. उनका (नीतीश) का असली मकसद आगामी 2014 के लोकसभा चुनावों की तैयारी है. अब वह संसद में ताकत बढाने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.’

लालू ने कहा, ‘मुख्यमंत्री विकास का ढोंग कर रहे हैं. राजद ने नीतीश सरकार की दूसरी पारी के कार्यकाल की एक वर्ष तक निगरानी की है. अब बिहार में हो रही राजनैतिक हत्याओं, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार, आपराधिक वारदात, खराब शिक्षा व्यवस्था के विरोध में आंदोलन किया जाएगा.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जदयू हो या भाजपा दोनों दलों के पार्टियों के विधायकों की कद्र नहीं है. राज्य में बिजली नहीं है, लेकिन दरों में लगातार बढोतरी हो रही है. मनरेगा में लूट मची हुई है.’ लालू ने कहा, ‘सभी राज्यों ने गेहूं की खरीद के मद्देनजर जूट के बोरों के संबंध में केंद्र सरकार को सूचित किया, लेकिन नीतीश सरकार ने नहीं किया. राज्य में धान और गेहूं की आवक में लूट हुई है. बिचौलियों का बोल बाला रहा है. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.’

Advertisement

नीतीश कुमार पर समाजवादी सिद्धांतों की तिलांजलि देने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा, ‘नीतीश गांधी जी के नाम पर ढोंग कर रहे हैं. हम पटना, गया, मोतिहारी और वैशाली में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग करते हैं.’ राज्य में शिक्षा की स्थिति बदहाल होने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा, ‘10 लाख से भी अधिक फर्जी नामांकन हुए हैं. पोशाक और साइकिल योजना का लाभ लेने के लिए. मनरेगा में भी गरीबों को मदद न देकर फर्जी आवंटन किया गया है.’

नीतीश कुमार द्वारा नॉन रेसिडेंसियल बिहारी (एनआरबी) का दर्जा दिये जाने पर आपत्ति जताते हुए लालू ने कहा, ‘हम जनता के बीच रहने वाले हैं और सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलते हैं. राजद अपने इस बुनियादी सिद्धांत को नहीं छोड़ेगा.’

Advertisement
Advertisement