scorecardresearch
 

लालू पर भरोसा करने को बिहार की जनता तैयार नहीं: मोदी

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान को हास्यास्पद बताते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य की जनता अब लालू पर भरोसा करने को तैयार नहीं है.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान को हास्यास्पद बताते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य की जनता अब लालू पर भरोसा करने को तैयार नहीं है.

मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘जिस व्यक्ति के कार्यकाल में बिहार जंगलराज के दौर से गुजर रहा था, उसके बयान पर जनता क्यों भरोसा करेगी. लालू कांग्रेस के गुणगान में लगे हुए हैं. झारखंड के राज्यसभा चुनावों में और अभी हटिया विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस और राजद के गठजोड़ से यह साफ हो गया है. लोकसभा के भीतर भी वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए फूले नहीं समा रहे हैं.’

कांग्रेस की पोल खोल यात्रा को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस का यह प्रदर्शन ‘सुपर फ्लॉप’ साबित हुआ है. कांग्रेस की ही इससे पोल खुल गयी है. पार्टी ने कब प्रदर्शन शुरू किया लोगों को भी पता नहीं चला.’

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग-2) सरकार के कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने और रिपोर्ट कार्ड पर मोदी ने कहा, ‘केंद्र की सरकार लकवा की शिकार है. इस सरकार के समान नकारा सरकार पहले कभी केंद्र में नहीं आयी. संप्रग के कार्यकाल में भारत में भ्रष्टाचार, महंगाई का बोलबाला रहा और भारत की आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन भी वैश्विक स्तर पर खराब होता जा रहा है.’

Advertisement
Advertisement