भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कतई गम्भीर नहीं है. संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल पेश नहीं किया गया तो भाजपा सड़कों पर सरकार की कारगुजारी का भण्डाफोड़ करेगी.
शुक्रवार को बांकेबिहारी मंदिर में दर्शनोपंरात पत्रकारों से रूबरू हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कालेधन की वापसी व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार कतई गम्भीर नहीं है. सत्यता यह है कि विदेशों में जमा कालेधन की सूची में अधिकांशत: नाम कांग्रेसी नेताओं के ही होंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने संसद में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया और आगे भी आंदोलन जारी रखेगी. एफडीआई के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार के दो.दो मंत्री सभी राजनैतिक दलों व जनता को विश्वास में लेकर इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कहते हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के महासचिव एफडीआई को लाने की बात कहते हैं. इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर होता है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महंगाई भ्रष्टाचार व लोकपाल बिल जैसे गम्भीर मुद्दों पर चर्चा करने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास व सुशासन भाजपा का मुख्य मुद्दा होगा. प्रदेश की जनता सभी दलों को आजमा चुकी है सिर्फ भाजपा ने ही अपने शासन में साफ-सथुरा शासन दिया.