scorecardresearch
 

पांच राज्यों में एक साथ हो सकते हैं चुनाव: निर्वाचन आयोग

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं. आयोग ने साथ ही यह भी संकेत दिया कि इन सभी राज्यों में चुनाव एक साथ हो सकते हैं.

Advertisement
X
निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं. आयोग ने साथ ही यह भी संकेत दिया कि इन सभी राज्यों में चुनाव एक साथ हो सकते हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा कि इन राज्यों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद चुनाव तारीखें घोषित की जाएंगी.

अगले साल पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं.

कुरैशी ने कहा कि आयोग ने चुनाव वाले सभी राज्यों का दौरा पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने दौरे पूरे कर लिये हैं और चुनाव कराने के लिए सुझाव लिये हैं. अगले कुछ दिन में हम एक साथ बैठकर विभिन्न बिन्दुओं पर बातचीत और विचार विमर्श किया जाएगा.’

चुनाव आयोग तारीखों के ऐलान से पहले परीक्षा, उत्सव, कृषि सत्र और केन्द्रीय बल की उपलब्धता जैसे पहलुओं पर भी ध्यान दे रहा है.

कुरैशी ने कहा कि सभी पांच राज्यों में चुनाव एक साथ होने की संभावना है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘लेकिन हमने अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं किया है.’

Advertisement

आयोग के सदस्यों ने शुक्रवार को गोवा के राजनीतिक दलों, पुलिस, नौकरशाह और चुनाव अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर कई बैठकें कीं. बैठकों के बाद कुरैशी ने कहा कि गोवा चुनाव के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement