scorecardresearch
 

यूरेनियम निर्यात: अमेरिकी प्रभाव से बदला ऑस्ट्रेलियाई रुख

भारत को यूरेनियम निर्यात के मुद्दे पर आस्ट्रेलिया के रुख में आए बदलाव के का एक बड़ा कारण उस पर अमेरिकी प्रभाव बताया जा रहा है क्योंकि ओबामा सरकार इस दीर्घकालिक प्रतिबंध को अमेरिका-भारत के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में बाधा मानता है.

Advertisement
X

भारत को यूरेनियम निर्यात के मुद्दे पर आस्ट्रेलिया के रुख में आए बदलाव के का एक बड़ा कारण उस पर अमेरिकी प्रभाव बताया जा रहा है क्योंकि ओबामा सरकार इस दीर्घकालिक प्रतिबंध को अमेरिका-भारत के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में बाधा मानता है.

समाचार पत्र द ऑस्ट्रेलियन समाचार ने दावा किया है, 'प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड का भारत को यूरेनियम निर्यात शुरू करने का फैसला ओबामा सरकार के साथ बातचीत के बाद लिया गया है. ओबामा प्रशासन मानता है कि भारत को यूरेनियम के निर्यात पर लंबे से समय से आयत प्रतिबंध भारत-अमेरिकी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में बाधक है.'

ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री गिलार्ड ने मंगलवार को संकेत दिया कि वे अगले महीने अपनी लेबर पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रयास करेंगी कि भारत को यूरेनियम निर्यात पर प्रतिंबध को हटवाया जा सके.

प्रधानमंत्री ने हालांकि यह भी कहा था कि यह उनका अपना फैसला और उनकी अपनी घोषणा है तथा इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए कि यह राष्ट्रपति (बराक) ओबामा की यात्रा से पहले किया गया है. समाचार पत्र में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया तथा अमेरिका के अधिकारी कई महीनों से भारत व हिंद महासागर क्षेत्र पर गंभीर रणनीतिक बातचीत कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement