पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के चिकित्सक के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है. जरदारी की दुबई के एक अस्पताल में चिकित्सकीय जांच हो रही है.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक जरदारी के चिकित्सक कर्नल सलमान ने बुधवार को एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा, "राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की नियमित जांच की गई है. अब तक की गई जांचों की रिपोर्ट सामान्य रही है और राष्ट्रपति की हालत स्थिर है."
जरदारी मंगलवार को अचानक ही पाकिस्तान से बाहर चले गए थे. उनके यूं अचानक जाने से भ्रम की स्थिति थी और कई अटकलें लगाई जा रही थीं. आधिकारिक तौर पर बताया गया कि वह अपनी चिकित्सकीय जांच कराने व अपने बच्चों से मिलने के लिए दुबई गए हैं जबकि उनकी जांच करने वाले पाकिस्तानी सेना के चिकित्सकों का कहना था कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
एक अमेरिकी पत्रिका ने एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा था कि जरदारी को हल्का दिल का दौरा पड़ा है और वह राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं.