मध्य प्रदेश सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने जेल भरो आंदोलन शुरु कर दिया है. सीधी जिले के रामपुर नैकिन में विधानसभा में
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को 14 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी.
पिछले आठ वर्ष में यह पहला मौका है जब प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ इतनी बडी संख्या में लोगों ने गिरफ्तारी दी है. इस मौके पर आयोजित सभा
में अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार की पर्याय बन गई है. किसान, मजदूर, आम आदमी अपने हक से मोहताज हो गया
है.
भाजपा का आठ साल का शासनकाल अब जनता पर भारी पड़ रहा है. पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है और कमजोर वर्गों विशेषकर महिलाओं, बच्चों,
दलित, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार में प्रदेश पूरे देश में अव्वल है.
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी और उनकी पार्टी के नेता, मंत्री सहित सभी लोग प्रदेश को लूट रहे हैं. वे जनता से कहते हैं, मध्य प्रदेश बनाओ और भाजपा सरकार
के मंत्री और नेता मध्य प्रदेश लूटो का अभियान चलाए हुए हैं. यह स्थिति दुखद है. जनता का भरोसा सरकार से उठ गया है, इसीलिए कांग्रेस ने विधानसभा में
अविश्वास प्रस्ताव लाया था.
सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. मुख्यमंत्री के नाते रिश्तेदारों को करोड़ों के ठेके दिए गए हैं. मंत्री और उनके परिजन अवैध उत्खनन कर
प्रदेश की खनिज सम्पदा लूट रहे हैं. इतना ही नहीं जनजातियों की हितैषी होने का दावा करने वाली यह सरकार तीन लाख जनजातियों को आज तक पट्टा
नहीं दे पाई है.
सिंह ने राज्यपाल के नाम संशोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन रामपुर नैकिन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा और 14502 लोगों के साथ गिरफ्तारी दी.
अधिकारी ने धारा 151 में सभा स्थल पर ही नेता प्रतिपक्ष एवं उपस्थित जन समुदाय को गिरफ्तार करने के बाद रिहा कर दिया.