सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी बिजली की किल्लत से जूझ रहे मध्य प्रदेश में अगले साल करीब 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 50 मेगावाट का सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करने जा रही है.
एनटीपीसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम अगले साल राजगढ़ जिले में करीब 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अपनी सबसे बड़ी सौर उर्जा परियोजना लगाने जा रहे हैं.कंपनी इस परियोजना से पैदा होने वाली पूरी बिजली मध्य प्रदेश को बेचेगी.’
उन्होंने कहा, ‘सरकार इस परियोजना से बिजली खरीदने के लिए जल्द ही एनटीपीसी के साथ एक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करेगी.’
एनटीपीसी के अधिकारियों के मुताबिक, ‘कंपनी ने उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 5 मेगावाट और 15 मेगावाट के सौर बिजली घर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन कंपनी की सबसे बड़ी गैर पारंपरिक उर्जा परियोजना मध्य प्रदेश में लगाई जायेगी.’
उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर, हम देशभर में 100 मेगावाट से अधिक सौर उर्जा परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.’