scorecardresearch
 

NIA का खुलासा, गिरफ्तार IS आतंकियों के निशाने पर था हरिद्वार अर्द्धकुंभ

आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर हरिद्वार में आयोजित होने वाला अर्धकुंभ मेला था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इसका खुलासा किया है.

Advertisement
X

आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर हरिद्वार में आयोजित होने वाला अर्धकुंभ मेला था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इसका खुलासा किया है. एनआईए के मुताबिक, आईएस के 6 संदिग्ध आतंकी अर्धकुंभ के दौरान हरिद्वार में आईईडी ब्लास्ट के जरिए दशहत फैलाना चाहता था.

कोर्ट में एनआईए का खुलासा
एनआईस इस आतंकी साजिश का खुलासा सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में किया. सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने अदालत को बताया कि ISIS संदिग्ध गिरफ्तार आतंकियों ने खुलासा किया है कि वे आईईडी के जरिये अर्धकुंभ में धमाके करने की फिराक में थे, जो माचिस की तीली की तरह होता है. अदालत ने एनआईए की आरोप पत्र पर विचार के लिए 25 अगस्त की तारीख तय की है.

IS के 5 संदिग्ध आतंकी NIA के कब्जे में
एनआईए ने आरोप पत्र में अखलाकुर रहमान, मोहम्मद अजीमुशान, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद ओसामा, मोहसिन इब्राहिम सैयद और यूसुफ अलहिंदी के खिलाफ आपराधिक साजिश और गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में 5 आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि छठा आरोपी अलहिंदी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

Advertisement

खौफ फैलाना आतंकियों का मकसद
एएनआई ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि हरिद्वार अर्धकुंभ में हमले कर लोगों के जेहन में आईएस का डर बैठाना उनका मकसद था, ताकि पूरी दुनिया को ये संदेश जाए कि भारत में आईएस पांव पसारने लगा है. इसके लिए बाकायद भारतीय मुस्लिम युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने का नापाक कोशिश भी की जा रही थी.

दिल्ली पुलिस ने की थी संदिग्धों की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 जनवरी को अखलाकुर रहमान, मोहम्मद अजीमुशान, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद ओसामा और मोहसिन इब्राहिम सैयद को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ केस दर्ज किया था. लेकिन बाद गृह मंत्रालय के निर्देशों पर यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तफ्तीश के दौरान आरोपियों को रुड़की और मुंबई से गिरफ्तार किया था.

वहीं एनआईए ने जनवरी महीने में हुए ISIS आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश मामले में मंगलवार को चार्जशीट दायर करने वाली है. इस चार्जशीट में मुद्दाबीर शेख और IS हैंडलर अरमार अलिअस यूसुफ का नाम शामिल है.

Advertisement
Advertisement