पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले की जांच में भारत ने अब अमेरिका से मदद मांगी है. इस हमले की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) ने अमेरिका से साजिश की जांच में मदद करने के लिए कहा है.
जैश-ए-मोहम्मद के रोल की मांगी जानकारी
सूत्रों से जानकारी मिली है कि एनआईए DG शरद कुमार हाल ही में अमेरिकी यात्रा पर गए थे और इस दौरान उन्होंने अमेरिकी एजेंसी एफबीआई से कहा कि अगर उनके पास पठानकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद के रोल से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वो उन्हें उपलब्ध कराई जाए.
PAK जेआईटी को बताई आतंकियों की पहचान
एनआईए को पठानकोट मुठभेड़ में मारे गए चारों पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान और उनके घर के पते मालूम चले थे. एनआईए ने पिछले दिनों भारत आई पाकिस्तान की जॉइंट इंवेस्टिगेशन टीम (जेआईटी) के साथ इन चारों आतंकियों की पहचान भी साझा की थी. मारे गए आतंकियों में नासिर हुसैन और हाफिज अबु बकर पंजाब प्रांत के रहने वाले थे जबकि उमर फारुक और अब्दुल क्यूम सिंध के बताए गए. इनके अलावा दो हैंडलरों के भी जानकारी जेआईटी को दी गई थी.
अमेरिका से मदद की उम्मीद
एनआईए को उम्मीद है कि अमेरिकी एजेंसी एफबीआई हमले के लिए पाकिस्तान में रची गई साजिश की जगह और वक्त की जानकारी के अलावा इसमें जैश के मास्टमाइंड और हैंडलरों के रोल के बारे में भारत को जानकारियां उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा भारत ने हमले की प्लानिंग और इसे अंजाम देने में मदद के लिए की गई फंडिंग और हथियार-विस्फोटक उपलब्ध कराए जाने से जुड़ी जानकारियां भी मांगी हैं.