scorecardresearch
 

16 सितंबर 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
अमित कुमार
अमित कुमार

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.50 PM: पुंछ के मेंढर में पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग. भारत की ओर से जवाबी फायरिंग.
9.00 PM: US नेवी बेस फायरिंग में 4 लोग मारे गए, 12 घायल.
8.53 PM: पुलिस के अनुसार वाशिंगटन में अमेरिकी नौ सेना यार्ड में दो लोगों ने की फायरिंग.
8.32 PM: रीगन एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द. नौ सेना यार्ड फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर.
7.42 PM: डीआरडीओ ने कहा, भारत 10 हजार किलोमीटर तक मारक मिसाइलें भी बना सकता है.
7.20 PM: उमा भारती कल मुजफ्फरनगर के गांव मलिकपुरा जाएंगी और हिंसाग्रस्त लोगों से मुलाकात करेंगी.
7.02 PM: IPL स्पॉट फिक्सिंग: 21 के खिलाफ चार्जशीट फाइल करेगी मुंबई पुलिस. 21 आरोपियों में 19 बुकी हैं. इस मामले में पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ, श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मय्यपन और विंदु दारा सिंह बड़े नाम हैं.
6.44 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सब्सिडी पर पुराने रवैये को बदलने की जरूरत है. सिर्फ सब्सिडी के भरोसे रहना ठीक नहीं है.
6.30 PM:
वाशिंगटन में अमेरिकी नौ सेना यार्ड में फायरिंग. कई लोगों के घायल होने की खबर. मौके पर एफबीआई की टीम मौजूद.
6.25 PM: मुजफ्फरनगर से कर्फ्यू हटाया गया. स्थिति सुधरने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला.
4.50 PM: जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि आडवाणी कभी मोदी से नाराज होते हैं और कभी तारीफ करते हैं. वे अपनी स्थिति स्पष्ट करें.
4.45 PM: कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरणदास ने कहा कि मोदी जबरदस्ती रंगमंच कर रहे हैं उन पर हम टिप्पणी नहीं करना चाहते.
4.40 PM: कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरणदास ने कहा कि अगर देश की सोच और आवश्यकता होगी तो राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं. कौन पीएम बनेगा यह समय आने पर तय होगा.
4.10 PM: मुजफ्फरनगर दौरे के बाद गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि दंगा पीड़ितों का राज्य प्रशासन में विश्वास खत्म हुआ.
3.25 PM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिंसा के एक महीने बाद सेकुलर टूरिज्म कर रहे हैं पीएम, सोनिया और राहुल गांधी.
3.22 PM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पीएम, सोनिया और राहुल गांधी के मुजफ्फरनगर दौरे पर उठाए सवाल. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को दौरा करने से रोका गया और अब कांग्रेस नेता वहां जा रहा है. अगर किसी बीजेपी शासित राज्य में ऐसा होता तो कांग्रेस बवाल खड़ा कर देती. यह सपा और कांग्रेस की नौटंकी है. अभी तक मामले की जांच के लिए SIT का गठन नहीं हुआ है.
3.15 PM: आसाराम की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली. हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 18 सितंबर को.
2.35 PM: सपा सरकार को यूपी में बने रहने का हक नहीं: राजनाथ
2.23 PM: असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि मोदी की छवि पार्टी से बड़ी हो गई है. असम में मोदी का जादू नहीं चलेगा.
2.20 PM: आडवाणी द्वारा मोदी की तारीफ किए जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वे क्यों तारीफ नहीं करेंगे. वो पहले से ही प्रशंसक रहे हैं. आडवाणी जी पर संदेह नहीं किया जा सकता. आडवाणी जी पहले भी माने हुए थे और आज भी माने हुए हैं.
2.15 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के लौह पुरुष आडवाणी को जंग लगने के लिए छोड़ दिया है जबकि पूरे देश से लोहा मांगते फिर रहे हैं.
2.10 PM: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि पीएम, सोनिया और राहुल गांधी के मुजफ्फरनगर दौरे के पीछे कोई राजनीति नहीं. दौरे पर सवाल उठाने वाले राजनीति कर रहे हैं.
1.45 PM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुजफ्फरनगर में हिंसा की वजह से दोनों धर्मों के लोग बेघर हुए हैं. पिछड़ी जाति के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित.
1.35 PM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केंद्र यूपी सरकार को बर्खास्त करे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो. अगर यह फैसला नहीं होता है तो सिर्फ सियासी ड्रामा कर रहे हैं प्रधानमंत्री.
1.24 PM: लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि गांव-गांव में बिजली पहुंचाई है मोदी ने. सबसे ज्यादा विकास गुजरात में हुआ. मुझे खुशी है कि मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया गया है.
1.22 PM: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर लाल कृष्ण आडवाणी ने जताई खुशी.
1.08 PM: रामगोपाल यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा दंगे कांग्रेस के राज्य में हुए हैं. ये सोनिया और राहुल के इशारे पर हो रहे हैं.
1.07 PM: रामगोपाल यादव ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना. उन्होंने कहा कि पीएम असल में सोनिया गांधी के इशारे पर राजनीति कर रहे हैं. यह ठीक नहीं है.
12.50 PM: 12 राज्यों के 45 जगहों पर सांप्रादियक हिंसा का अलर्ट. गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को किया आगाह. 23 सितंबर को बुलाई राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक, सभी मुख्यमंत्रियों को शामिल होने को कहा.
12.40 PM: मथुरा के अडिंग में आयोडीन और केल्सियम की गोलियां खाने से 15 बच्चे बीमार.
12.30 PM: ऑफिस में ड्रेस कोड पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह फैसला अनुशासन बनाने के लिया गया है.
12.10 PM: जेल में ही रहेंगे आसाराम. न्यायिक हिरासत 30 सितंबर तक बढ़ी
12.05 PM: पेशी के लिए जेल से कोर्ट लाये गए आसाराम. जोधपुर कोर्ट में है पेशी. आज खत्म हो रही है न्यायिक हिरासत.
11.20 AM: मुजफ्फरनगर के तवाली पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
11.17 AM: माया कोडनानी के खिलाफ गुजरात सरकार ने फांसी की अपील न करने का फैसला किया है. इसके अलावा वीएचपी नेता बाबू बजरंगी के खिलाफ फांसी की अपील नहीं करेगी गुजरात सरकार.
11.15 AM: मुजफ्फरनगर हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा. बीएसपी-बीजेपी विधायकों को हंगामा. बीएसपी ने सपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
10.55 AM: मनमोहन सिंह ने कहा कि आपके दुख दर्द में शामिल होने आया हूं. जनता की हिफाजत सरकार का फर्ज. केंद्र सरकार सभी पीड़ितों की पूरी मदद करेगी.
10.52 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लोगों को सुरक्षा दी जाए. दोषियों को कड़ी सजा मिले.
10.28 AM: उद्धव ठाकरे ने कहा कि अपनी हिंदुत्व छवि न छोड़ें नरेंद्र मोदी
10.25 AM: शरद पवार ने ऐलान किया है कि वो अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. पवार ने कहा, अब बस हो गया. मैं 46 साल से राजनीति में हूं. अब मुझे कोई राजनीति नहीं करनी.
10.20 AM: मुजफ्फरनगर पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी. राहुल गांधी भी मौजूद.
8.30 AM: दिल्ली: पार्क में नाबालिग छात्रा से बलात्कार, हरिनगर इलाके की घटना, दोस्त के साथ पार्क में बैठी थी लड़की
6.30 AM: सीने में दर्द की शिकायत के बाद अभिनेता दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर.
5.30 AM: आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जाएंगे मुजफ्फरनगर, हिंसाग्रस्त इलाकों का करेंगे दौरा. प्रधानमंत्री के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी होंगे दौरे पर, दस बजे पहुंचेंगे मुजफ्फरनगर.
5.15 AM: देश के सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि-5 का आज दूसरा टेस्ट, चीन तक पर कर सकता है परमाणु हमले.
4.45 AM:आज से शुरू हो रहा है उत्तर प्रदेश का मानसून सत्र, विधानसभा में घमासान के आसार. विधानसभा में उठ सकता है कानून व्यवस्था और मुजफ्फरनगर हिंसा का मुद्दा, अखिलेश सरकार को घेरेगी मायावती की पार्टी.
4.30 AM: नाबालिग के यौन शोषण में फंसे आसाराम की आज न्यायिक हिरासत हो रही है खत्म, जोधपुर कोर्ट में होगी पेशी. आसाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट से मांगी है बेल, आज जमानत याचिका पर हो सकती है सुनवाई.

Advertisement
Advertisement