एशियाई चैम्पियन अमित कुमार ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत को रजत पदक दिलाया है. अमित 55 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह ईरान के हासन रहिमी के हाथों हार गए. अमित ने भारत को विश्व चैम्पियनशिप में कुल 8वां और दूसरा रजत पदक दिलाया है.
लंदन ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले सुशील कुमार के फिटनेस कारणों से मुकाबले में नहीं उतरने के बाद मिली निराशा को दूर करते हुए अमित ने भारतीय खेमे में खुशियां भर दीं.
अमित ने सोमवार को सेमीफाइनल में तुर्की के सेजार अग्कुल को हराया और अपने लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया.
भारत ने इससे पहले पुरुष वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में 2010 में पदक हासिल किया था. उस साल सुशील ने स्वर्ण जीता था.
अमित के अलावा अन्य भारतीयों-अरुण कुमार (66 किलोग्राम) और सत्यव्रत कादियान (96 किलोग्राम) कुछ खास नहीं कर सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
सुशील के मुकाबले में नहीं उतरने के बाद उनके स्थान पर अरुण कुमार ने 66 किलोग्राम वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व किया लेकिन वह पहले ही दौर में दम तोड़ गए.