scorecardresearch
 

हरियाणा: टीका लगने के बाद 24 बच्‍चे बीमार

हरियाणा के महेंद्रगढ में 24 स्कूली बच्चों को जैसे ही डीपीटी का टीका लगाया गया, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जाहिर है कि टीका देने में किसी बड़ी गड़बड़ी और लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच की बजाय स्कूल और अस्पताल प्रशासन मामले की लीपापोती में लगा नजर आया.

Advertisement
X

हरियाणा के महेंद्रगढ में 24 स्कूली बच्चों को जैसे ही डीपीटी का टीका लगाया गया, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जाहिर है कि टीका देने में किसी बड़ी गड़बड़ी और लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच की बजाय स्कूल और अस्पताल प्रशासन मामले की लीपापोती में लगा नजर आया.

गांव रसूलपुर के 24 बच्चों की तबीयत एक साथ बिगड़ने से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्राइमरी स्कूल के छोटे बच्चों को डीपीटी का इंजेक्शन लगाया गया था और इंजेक्शन लगाने के फौरन बाद कोई बच्चा बेहोश हो गया, तो किसी मासूम ने सिरदर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत की.

मामला गंभीर था और घेरे में स्वास्थ्य विभाग से लेकर स्कूल प्रशासन था, लिहाजा पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश भी शुरू हो गई. अस्पताल के एक बिस्तर पर चार-चार बच्चे पड़े थे. अस्पताल के डॉक्टर भी कुछ बताने को राजी नहीं थे. मीडिया के सवालों से बचने की ही कोशिश होती रही.

फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मासूमों को डीपीटी के घटिया इंजेक्शन तो नहीं लगाए गए? इस सवाल की जांच बेहद जरूरी है.

Advertisement
Advertisement