तमिलनाडु के नागपत्तिनम में 33 फीट लंबी एक व्हेल का शव मिला है. यह शव तमिलनाडु के नागपत्तिनम जिले में तारांगबड़ी के पास सुम्रद तट पर बसे एक गांव में मिला है.
वन रेंजर गोपीनाथ ने कहा कि शव को चिन्नागुडी गांव के मछुआरों ने देखा. गोपीनाथ ने बताया कि व्हेल का वजन पांच टन है. व्हेल का शव काफी गल गया इसलिए वन विभाग ने मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करके उसे दफन कर दिया.
हालांकि व्हेल की मौत की वजह के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है.
इनपुट भाषा