scorecardresearch
 

समद्र तट पर मिला 33 फीट लंबे व्हेल का शव

तमिलनाडु के नागपत्तिनम में 33 फीट लंबी एक व्हेल का शव मिला है. यह शव तमिलनाडु के नागपत्तिनम जिले में तारांगबड़ी के पास सुम्रद तट पर बसे एक गांव में मिला है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

तमिलनाडु के नागपत्तिनम में 33 फीट लंबी एक व्हेल का शव मिला है. यह शव तमिलनाडु के नागपत्तिनम जिले में तारांगबड़ी के पास सुम्रद तट पर बसे एक गांव में मिला है.

वन रेंजर गोपीनाथ ने कहा कि शव को चिन्नागुडी गांव के मछुआरों ने देखा. गोपीनाथ ने बताया कि व्हेल का वजन पांच टन है. व्हेल का शव काफी गल गया इसलिए वन विभाग ने मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करके उसे दफन कर दिया.

हालांकि व्हेल की मौत की वजह के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement