scorecardresearch
 

जापान के तायजी व्हेल म्यूजियम में दुर्लभ डॉलफिन, गुस्सा होने या भावुक होने पर रंग होता है गुलाबी

साउथ जापान के तायजी व्हेल म्यूजियम में एक ऐसी डॉलफिन है जो गुस्सा आने पर या भावुक होने पर गुलाबी रंग की हो जाती है. हाल ही में ये खबर सामने आई है और तब से इसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

Advertisement
X
खूबसूरत डॉलफिन
खूबसूरत डॉलफिन

साउथ जापान के तायजी व्हेल म्यूजियम में एक ऐसी डॉलफिन है जो गुस्सा आने पर या भावुक होने पर गुलाबी रंग की हो जाती है. हाल ही में ये खबर सामने आई है और तब से इसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.

बॉटलनोस डॉलफिन ग्रे रंग की होती है और स्तनपायी डॉलफिन सफेद रंग की. इनकी प्रवृत्त‍ि थोड़ी विचित्र है. भावुक होने पर सफेद व्हेल गुलाबी रंग की हो जाती है. दरअसल, इनकी स्किन बहुत पतली होती है और गुस्सा आने पर या भावुक होने पर रक्त की गति बढ़ती है, जिससे सफेद रंग बाहर से देखने वालों को गुलाबी नजर आने लगता है. ये इंसानों की तरह ही झेंपते हैं और तब भी इनका रंग बदलता है.

ये दूसरी दुर्लभ डॉलफिन है, जिसे म्यूजियम के एक्वेरियम में रखा गया है. इसे पिछले साल एक मछुआरे से खरीदा गया था. तायजी शहर में पिछले साल इसके शिकार की विवादस्पद तस्वीरें सामने आई थी. जापान के वाकायमा प्रीफेक्चर, जिसमें तायजी भी शामिल है, में साल 2011 में 1218 डॉलफिन को पकड़ा गया था, लेकिन इस बात की पुष्ट‍ि नहीं हुई थी कि इनमें से कितनों को मारा गया था.

Advertisement

एन्वायरमेंटल एक्ट‍िविस्ट तायजी व्हेलिंग म्यूजियम के खिलाफ मई 2014 में केस दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि म्यूजियम वालों ने विशेषज्ञों को इन दुर्लभ डॉलफिन की जांच करने से मना कर दिया था. वहीं, म्यूजियम का दावा है कि इन सभी के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाता है, समय-समय पर मेडिकल जांच भी होती है.

Advertisement
Advertisement