सास हो तो ऐसी, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे. आमतौर पर आपने सास और बहू के झगडे की खबरें सुनी होंगी. लेकिन राजस्थान में एक सरकारी टीचर ने अपनी विधवा बहू की दूसरी शादी करवाकर मिसाल पेश की है. फतेहपुर शेखावटी की रहने वाली टीचर कमला देवी के छोटे बेटे शुभम की शादी 25 मई 2016 में हुई थी. शादी के बाद शुभम MBBS की पढ़ाई करने के लिए किर्गीस्तान चला गया. वहां नवंबर 2016 में उसकी ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गई. इसके बाद कमला देवी ने बहू सुनीता की हिम्मत बढ़ाई और उसे पढ़ा-लिखाकर ग्रेड-1 की लेक्चरर बनाया. अब 5 साल बाद कमला देवी ने सुनीता की दूसरी शादी अपनी बेटी की तरह धूमधाम से की.