13 दिसंबर को राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर जयपुर में जश्न की तैयारी की गई है. तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह विधानसभा के बाहर बीजेपी की रैली होगी और एक साल के कामकाज का प्रदर्शनी लगाकर ब्योरा दिया जाएगा. वहीं शाम में अलबर्ट हॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर जयपुर में देश भर के मशहुर कलाकार गीत-संगीत का कार्यक्रम भी करेंगे.
इस मौके पर नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी पहुंच रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि एक साल पूरे करने की खुशी में प्रदेश की सरकार उन 350 बीजेपी कार्यकर्ताओं को तोहफा भी देने
वाली है जिनपर विभिन्न मामलों में केस चल रहा है. सरकार ने 350 बीजेपी कार्यकर्ताओं पर चल रहे केस को वापस लेने का फैसला किया है.
इस मौके पर सरकार करीब एक लाख लोगों को प्रदेश भर से लेकर आ रही है. लेकिन सरकार का असल निशाना पंचायत चुनाव है जिसका बिगुल यहां से फूंका जाएगा. इसी वजह से कांग्रेस शासन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जो मुकदमे लगे थे उनमें करीब 350 मुकदमे वापस लेकर सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिफ्ट देगी. सरकार का कहना है कि ये एक रुटीन प्रकिया है और ये सब राजनीतिक मुकदमे हैं.
उधर सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर काला दिवस मनाएगी. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने कुछ किया हीं नही तो जश्न किस बात का. प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर से मुकदमा हटाना सरकार को राजनीति में अपराधिकरण को बढ़ावा देना है. वसुंधरा राजे ने इस मौके पर राज्य की जनता को बजट से पहले ही सौगात देने की घोषणा की है.