राजस्थान के नागौर में 3 दलितों की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
राजस्थान के पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान ने रविवार को पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की. याद रहे कि राजस्थान के नागौर जिल में जमीन विवाद के चलते जाट समुदाय के कुछ दबंगों ने ट्रक से कुचलकर 3 दलितों की हत्या कर दी थी. हिंसा की शुरुआत जाट समुदाय के एक शख्स की हत्या के बाद शुरू हुई.
इससे पहले राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विवादित बयान देते हुए कहा कि गिरफ्तारी की जल्दी क्या है. हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है.
जमीन को लेकर बढ़ा था विवाद
दलितों का डांगावास के 20 बीघा जमीन पर कब्जा था,
जिसे दबंग अपनी बता रहे थे. इसे लेकर पंचायत हुई
जिसमें दलितों को भी बुलाया गया. विवाद बढ़ने पर
दबंगों ने पंचायत में ही दलितों की पिटाई कर दी,
जिससे अफरातफरी मच गई और दलितों ने फायरिंग कर
दी, जिसमें एक की मौत हो गई. घटना के बाद तो जैसे
उन पर कहर टूट पड़ा. 200 लोगों ने गांव को घेर कर
मारना शुरू कर दिया.