scorecardresearch
 

भारत ने फिर दिखाया बड़ा दिल, गलती से बॉर्डर पार करने वाले PAK नागरिक को भेजा वापस

बाड़मेर सेक्टर के डीआईजी विनीत कुमार के अनुसार शनिवार को रात 3:00 बजे के आसपास मुनाबाव फॉरवर्ड पोस्ट से घुसपैठिये ने घुसपैठ कर दी थी. लेकिन क्योंकि सीमी सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद था, ऐसे में उस शख्स को वहीं पकड़ लिया गया

Advertisement
X
गलती से बॉर्डर पार करने वाले PAK नागरिक को भेजा वापस
गलती से बॉर्डर पार करने वाले PAK नागरिक को भेजा वापस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में दाखिल हुआ पाक नागरिक
  • फिर दिखी हिंदुस्तान की दरियादिली

पाकिस्तान जरूर हर बार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है. उसकी तरफ से जरूर हर बार सिर्फ आतंक को पनाह दी जाती है और भारत में दहशतगर्दी फैलाने का काम जारी रहता है. लेकिन हिंदुस्तान ने कई मौकों पर दरियादिली दिखाई है. हाल ही में पाक नागरिक भूलवश भारत में दाखिल हो गया था. लेकिन सीमा सुरक्षा बल ने पूछताछ करने के बाद उस शख्स को वापस पाक रेंजर्स को सौंप दिया.

भारत में दाखिल हुआ पाक नागरिक

बाड़मेर सेक्टर के डीआईजी विनीत कुमार के अनुसार शनिवार को रात 3:00 बजे के आसपास मुनाबाव फॉरवर्ड पोस्ट से घुसपैठिये ने घुसपैठ कर दी थी. लेकिन क्योंकि सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद था, ऐसे में उस शख्स को वहीं पकड़ लिया गया और कई घंटों तक पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि  65 साल का मोहेब अली गांव भोमरानी, पाकिस्तान का रहने वाला है. वो वहां पर अपनी बकरियों को चरा रहा था. इसी दौरान भेड़ बकरियों को ढूंढते हुए वो भारतीय सीमा में घुसपैठ कर गया.

फिर दिखी हिंदुस्तान की दरियादिली

लेकिन पूछताछ करने के बाद भारत ने तुरंत पाकिस्तान के उस नागरिक को वापस लौटा दिया और एक बार फिर दरियादिली का परिचय दे दिया. ये पहली बार नहीं है जब भारत की तरफ से इंसानियत दिखाई गई हो. कई मौकों पर  भारत ने ऐसा किया है और पाकिस्तान को आईना दिखाने की कोशिश की है. इसी साल अप्रैल में भी 8 वर्षीय बालक बाड़मेर जिले की पाकिस्तानी सीमा से घुसपैठ करके भारत आ गया था. लेकिन हिंदुस्तान की तरफ से उसे बंदी नहीं बनाया गया और समय रहते उसे उसके देश पाकिस्तान भेज दिया गया.

Advertisement

क्लिक करें- कश्मीर पर पाकिस्तान की धमकी, भारत ने कुछ और किया तो... 

अब भारत ने जरूर कई मौकों पर ऐसा किया है, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से ये दरियादिली कम ही देखने को मिलती है. वहां पर भारतीय नागरिकों संग कैसा सलूक किया जाता है, वो किसी से नहीं छिपा है. ऐसे में जब-जब भारत की तरफ से दरियादिली दिखाई जाती है, ये पाकिस्तान के लिए भी एक बड़ा संदेश रहता है.  

Advertisement
Advertisement