राजस्थान के कोटा में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. कोटा के किशोरपुरा इलाके में एक शादी के दौरान दूल्हे के भाई ने हलवाई की गुस्से में सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि बारातियों को पूरी मिलने में देरी हो रही थी.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, आरोपी गुस्से में था क्योंकि शादी में आए कई मेहमानों ने पूरियां न मिलने की शिकायत की थी. इसी गुस्से में उसने कथित तौर पर सुभाष चंद्र जैन (65) नाम के हलवाई की जान ले ली. पुलिस के मुताबिक, सुभाष के बदन पर गर्दन और छाती समेत कई जगह चोट के निशान थे.
मृतक की पत्नी ने इस पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया. उन्होंने उमर घोसी की झगड़े में शामिल युवक के तौर पर पहचान की. बाद में इस बात की पुष्टि भी हो गई कि हलवाई की हत्या उमर ने ही की थी. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.