scorecardresearch
 

गूगल के CEO सुंदर पिचाई के ससुर ने 70 साल की उम्र में फिर से की शादी

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई के ससुर ओलाराम हरयानी ने मंगलवार को 70 साल की उम्र में फिर से शादी कर ली. ओलाराम विधुर हैं. कोटा शहर में सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले ओलाराम ने 65 वर्षीया माधुरी शर्मा से शादी की है.

Advertisement
X
सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई के ससुर ओलाराम हरयानी ने मंगलवार को 70 साल की उम्र में फिर से शादी कर ली. ओलाराम विधुर हैं. कोटा शहर में सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले ओलाराम ने 65 वर्षीया माधुरी शर्मा से शादी की है.

मुंबई में रहते हैं ओलाराम
माधुरी शर्मा एक सैन्यकर्मी की विधवा हैं. दोनों का विवाह आर्य समाज के रीति रिवाजों के अनुसार हुआ. कोटा के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से सेवानिवृत्त कर्मचारी ओलाराम मुंबई में रहते हैं.

विदेश में रहते हैं बेटा और बेटी
उनके एक बेटा और एक बेटी है, दोनों विदेश में रहते हैं. उनकी बेटी अंजली गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की पत्नी हैं. ओलाराम ने शादी के बाद कहा, 'हर किसी को अपनी इच्छा के अनुसार स्वतंत्र रूप से अपना जीवन जीने का अधिकार है.'

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement