scorecardresearch
 

जयपुर: CM गहलोत के काफिले में कार घुसाने की कोशिश, बोनट पर कॉन्स्टेबल को घसीटा

Rajasthan News in Hindi: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला मंगलवार सुबह एयरपोर्ट से लौट रहा था. सीएम के लिए रूट लगा था. इससे नाराज एक कार चालक ने उनके रूट में अपनी कार घुसाने की कोशिश की. पुलिस कॉन्सटेबल ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी बोनट पर घसीट लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी को छोड़कर एयरपोर्ट से लौट रहे थे CM
  • ट्रैकिफ रोके जाने से नाराज था युवक

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के एयरपोर्ट थाना इलाके में एक कार चालक ने वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) के दौरान रूट लाइनिंग (Root Lining) को तोड़ते हुए सीएम अशोक गहलोत के काफिले में अपनी कार को घुसाने की कोशिश की. प्रियंका गांधी को एयरपोर्ट पर छोड़कर जब सीएम अशोक गहलोत लौट रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई.

इस दौरान कार चालक को रोकने के लिए जयपुर पुलिस का ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सामने आया, लेकिन वह नहीं माना और कांस्टेबल को अपनी कार की बोनट पर 600 मीटर तक घसीटाता चला गया. इस घटना में कॉन्स्टेबल को काफी चोटें आई हैं. जैसे-तैसे पुलिस अधिकारी कार ड्राइवर से गाड़ी रुकवाने में कामयाब हुए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह घटना मंगलवार की है. जब जयपुर पुलिस ने जेएलएन मार्ग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला निकलवाने के लिए ट्रैफिक को रोका था. ट्रैफिक रुकने से नाराज कार चालक अचानक मालवीय नगर पुलिया के नजदीक जयपुरिया रोड की तरफ बढ़ने लगा.

कार को सीएम के काफिले की ओर बढ़ता देख ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने उसे रोकने की कोशिश की. हालांकि, कार चालक नहीं माना और उसने जेएलएन मार्ग से जयपुरिया अस्पताल रोड की तरफ बढ़ते हुए कॉन्स्टेबल को कार की बोनट पर घसीटने की कशिश की.

Advertisement

थानाधिकारी के अनुसार, पुलिस की जीप ने कार का पीछा कर उसे करीब 600 मीटर के बाद रोका. घटना में कॉन्स्टेबल चोटिल हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

बता दें कि देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को जयुपर पहुंची थीं. मंगलवार को प्रियंका गांधी को एयरपोर्ट पर छोड़कर जब सीएम अशोक गहलोत लौट रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई.

 

Advertisement
Advertisement