scorecardresearch
 

बाबूलाल के लोग पीड़िता को दे रहे हैं पैसे का लालच

राजस्थान के पूर्वमंत्री बाबूलाल पर बलात्कार का आरोप लगानेवाली पीड़िता ने कहा है कि जब से वो मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान देकर आई है लगातार उसे धमकी दी जा रही है.

Advertisement
X

राजस्थान के पूर्वमंत्री बाबूलाल नागर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने कहा है कि जब से वो मजिस्ट्रेट के सामने बयान देकर आई है, लगातार उसे धमकी दी जा रही है. उसने कहा है कि बाबूलाल नागर के भाई और जयपुर जिला प्रमुख हजारीलाल नागर उसे बयान बदलने के लिए 2 से 4 करोड़ का लालच दे रहे हैं. उनके लोग पीड़िता के घर के आस-पास घूम रहे हैं.

गौरतलब है कि पुलिस ने पांचवे दिन पीड़िता का बयान मदिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया है जिसमें पीड़िता ने बताया कि किस तरह बाबूलाल नागर ने उसे धोखा देकर बुलाया और बलात्कार किया. पीड़िता ने कहा कि उसे ये भी कहा जा रहा है कि जो कपड़े उसने पुलिस को सौंपे हैं वे भी बदल दिए जाएंगे.

पीड़िता ने कहा कि उसे और उसके परिवार को धमकियां दी जा रही हैं, पैसे लेकर बयान बदलने के लिए कहा जा रहा है. बाबूलाल के आदमी पैसे लेकर घर के आस-पास घूम रहे हैं. ये सभी हजारीलाल नागर के लोग हैं, जो कि बाबूलाल नागर के भाई हैं.

पीड़िता ने बाबूलाल नागर के उस आरोप पर भी सफाई दी जिसमें बाबूलाल ने कहा गया था कि वहां जो हजारो लोग बैठे थे उन्‍होंनें पीड़िता की आवाज सुनी क्यों नहीं. पीड़िता का कहना है कि मंत्री जी जिस कमरे में लेकर गए थे वहां से बाहर आवाज नहीं आ सकती है. और उन्होंने कपड़े से मेरा मुंह दबा दिया था.

Advertisement

उधर बाबूलाल नागर पर किसी तरह की कारर्वाई नहीं होने से पुलिस की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि पूर्वमंत्री के कहने पर ही उनके पसंदीदा पुलिस अधिकारियों को जांच में लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement