scorecardresearch
 

रेप केस: आरोपी मंत्री बाबूलाल नागर ने दिया इस्तीफा

बलात्‍कार का आरोप झेल रहे राजस्‍थान के मंत्री बाबूलाल नागर ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. सियासी गलियारों में रेप का यह मामला गरमाने के बाद उन पर इस्‍तीफे का दबाव बढ़ने के बाद अब सूबे के मुख्मंत्री ने मंत्री बाबूलाल नागर के इस्‍तीफे की पुष्टि की है.

Advertisement
X

बलात्‍कार का आरोप झेल रहे राजस्‍थान के मंत्री बाबूलाल नागर ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. सियासी गलियारों में रेप का यह मामला गरमाने के बाद उन पर इस्‍तीफे का दबाव बढ़ने के बाद अब सूबे के मुख्मंत्री ने मंत्री बाबूलाल नागर के इस्‍तीफे की पुष्टि की है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया, 'मुझे इस्तीफा मिल गया है, जयपुर जाकर विचार करुंगा और पीड़िता को सरकार पूरी सुरक्षा देगी.'

वहीं इस मामले पर राजस्थान के कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुरूदास कामत ने कहा कि इस मामले में इस्तीफा जरुरी है ताकि जांच सही तरीके से हो सके और दोष साबित होने पर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

Advertisement
Advertisement