बाबू लाल नागर कभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चहेते माने जाते थे, लेकिन आज यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे हैं. पूछताछ के बाद भी वह गिरफ्तारी से बचे हुए हैं और खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में उन्हें पत्नी संग पुष्कर में देखा गया. वह यहां ब्रह्म घाट पर पूजा करने गए थे.
कुछ दिनों पहले जब पुलिस को बहुत ढूंढने पर भी वह जयपुर में नहीं मिले थे, तब बताया गया था कि वह ईश्वर का आशीर्वाद लेने धार्मिक यात्रा पर गए हैं, ताकि उन्हें इस 'साजिश' के खिलाफ लड़ने की शक्ति मिल सके.
पिछले कई दिनों से सीबीसीआईडी की टीम भी मामले से अपना हाथ पीछे खींचती दिख रही है. जांच एजेंसी शिकायतकर्ता को नागर के आधिकारिक आवास पर भी ले गई. धार्मिक यात्रा के नाम पर नागर कई दिनों तक पूछताछ से बचे रहे और अब राजनीतिक रसूख के बलबूते गिरफ्तारी से भी बचे हुए हैं.