करीब बीस घंटे बाद भी गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही. पंजाब के मोहाली स्थित खुफिया विभाग के मुख्यालय को दहलाने की साजिश के पीछे कौन है सोमवार देर शाम ब्लास्ट के बाद से ही पुलिस से लेकर फारेंसिक और जांच टीम का मौका-ए-वारदात का मौका मुआयना जारी है. पंजाब पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया कि इस मामले में पूछताछ के लिए 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पंजाब पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों द्वारा उनसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है. पंजाब पुलिस ने इसे अब तक इसे आतंकी हमला करार नहीं दिया है. आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया के बीच आए पंजाब के डीजीपी ने बस इतना कहा कि जांच जारी है. देखें ये रिपोर्ट.
Even after about twenty hours, the mystery of the Mohali blast is still a mystery. Punjab Police sources revealed that 11 people have been detained for questioning. The Punjab Police has not yet termed it a terrorist attack. The investigation of the blast is still going on but a big question is who is behind this? Watch this report.