पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में आई भीषण बाढ़ के हालात पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में इतना पानी पहले कभी नहीं आया. मुख्यमंत्री ने बताया कि 2300 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिससे 5,00,000 एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हो गई है. 7,00,000 लोग बेघर हुए हैं और कुल 20,00,000 लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण 3200 स्कूल और 19 कॉलेज खंडहर बन गए, जबकि 8500 किलोमीटर सड़कें और 2500 पुल-पुलिया खत्म हो गए.