पंजाब में पिछले पांच दिनों से बाढ़ की त्रासदी जारी है, जिसमें अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. 1900 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं और लगभग 4,00,000 की आबादी इस सैलाब से जूझ रही है. 21,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारत-पाकिस्तान सरहद के जिलों में पानी से जंग चल रही है, जहाँ दरिया का पानी तटबंधों पर लगातार दस्तक दे रहा है.