भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट कर रही है. इनमें कई ऐसी महिलाएं शामिल हैं जिनकी शादी कश्मीर में हुई है और उनके बच्चे भारतीय नागरिक हैं. एक महिला परवीन ने कहा, "मैं 40 साल से यहां हूं और मुझे सिटीजनशिप दी नहीं इन्होंने". बारामूला पुलिस इन लोगों को अटारी बॉर्डर लाई है जहां से उन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा.