पंजाब में कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है. लुधियाना के मान की गांव में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट में धमकी देते हुए कहा गया, 'जो हमारे दुश्मनों का साथ देंगे, अगली गोली उनकी छाती में जाएगी...या तो सुधर जाओ या मिटने के लिए तैयार रहो.' यह घटना उस वक्त हुई जब गुरविंदर गुरु पर्व की तैयारी कर रहे थे और बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं.