अमृतपाल का दाहिना हाथ पप्पलप्रीत अमृतसर रूरल से गिरफ्तार कर लिया गया है. 23 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा गया. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. पप्पलप्रीत अमृतपाल का सलाहकार है, वह उसके फरार होने के समय से ही अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था.