scorecardresearch
 

सुखबीर सिंह बादल फिर से बने शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष, BJP ने किम जोंग से की तुलना

सुखबीर सिंह बादल को फिर से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का अध्यक्ष चुना गया है. इस चुनाव में 524 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 467 पंजाब से थे. सुखबीर सिंह, 22वें अध्यक्ष, पहली बार 2008 में चुने गए थे जब प्रकाश सिंह बादल ने इस्तीफा दिया था. पार्टी विवादों के कारण उन्होंने पिछले साल अस्थायी रूप से इस्तीफा दिया था, लेकिन इस बार निर्विरोध चुने गए.

Advertisement
X
सुखबीर सिंह बादल (पीटीआई)
सुखबीर सिंह बादल (पीटीआई)

सुखबीर सिंह बादल को एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल ((शिअद) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. सर्वसम्मति से सुखबीर के नाम पर मुहर लगी है. सुखबीर पार्टी के 22वें अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं. 2008 से सुखबीर पार्टी के अध्यक्ष बने हुए थे और एक बार फिर से उन्हें अध्यक्ष चुना गया है. बीजेपी ने सुखबीर को फिर से अध्यक्ष चुने जाने को लेकर हमला बोला है. 

सुखबीर सिंह बादल फिर बने शिअद अध्यक्ष

100 साल पुरानी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष चुनने के लिए कुल 524 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें से 467 पंजाब से थे और बाकी अन्य राज्यों से. अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शिअद के सदस्यता अभियान के बाद हुई, जिसमें पार्टी ने 27 लाख सदस्य होने का दावा किया. 

2008 से पार्टी की कमान संभाल रहे हैं सुखबीर

सुखबीर सिंह बादल 2008 में पहली बार शिअद के अध्यक्ष बने थे. जब प्रकाश सिंह बादल ने इस पद से इस्तीफा दिया था. 2008 से ही सुखबीर इस पद पर कार्यरत हैं. बीते साल, बगावती गुटों के शिकायतों के बाद सुखबीर ने पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने धार्मिक दंड 'तंखवा' का पालन किया था. 

यह भी पढ़ें: सुखबीर बादल को सजा सुनाने वाले जत्थेदार को SGPC ने बैन किया, तख्त दमदमा साहिब के ज्ञानी हैं हरप्रीत सिंह

Advertisement

विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया

सुखबीर सिंह बादल के शिअद के अध्यक्ष चुने जाने को लेकर बीजेपी ने उनपर हमला किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पंजाब के प्रवक्ता हरजीत ग्रेवाल ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की तुलना उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से कर दी.

आजतक से खास बातचीत के दौरान हरजीत ग्रेवाल ने कहा, 'सबसे पहले सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी से इस्तीफा दिया और इस्तीफे को खुद ही स्वीकार कर लिया. इसके बाद खुद ही को अध्यक्ष नियुक्त कर लिया. ऐसे रूस और नॉर्थ कोरिया के किम जोंग किया करते हैं.  यह पंजाब और 100 साल पुरानी पार्टी के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. शिअद अब परिवार-चालित पार्टी बनकर रह गई है'. 

आलोचनाओं को सुखबीर ने बताया साजिश

सुखबीर सिंह बादल ने अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया. सुखबीर ने कहा, 'शिअद कभी भी खालसा पंथ, पंजाब या पार्टी की गरिमा के साथ समझौता नहीं करेगा. शिअद राज्य में गैंगस्टरवाद, ड्रग माफिया और इंडस्ट्री के डेवलपमेंट के लिए ठोस कदम उठाएगा'. उन्होंने उन नेताओं से दोबारा पार्टी ज्वाइन करने का आग्रह किया, जिन्होंने पार्टी से दूरी बना ली. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement