पंजाब सरकार राज्य में औद्योगिक विकास की गति को और तेज करेगी और पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाऐगी. खेल सामान के उद्योग को भी पंजाब में और मजबूत किया जायेगा. यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शनिवार को यहां पांचवें प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-2023 के कार्यक्रम में कही. उन्होंने प्रदर्शनी केंद्र का दौरा किया और खेल के सामान की प्रदर्शनी देखी. इस मौके पर खेल मंत्री को इस साल फ्रांस में होने वाले रग्बी विश्व कप में इस्तेमाल की जाने वाली रग्बी के साथ सम्मानित भी किया गया.
मीत हेयर ने कहा कि राज्य के लिए गौरव वाली बात है कि जहां रग्बी विश्व कप में जालंधर में तैयार की रग्बी इस्तेमाल की गई. पिछले समय में फीफा विश्व कप में पंजाब की बनी फुटबाल और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पंजाब की बनी नैटबाल इस्तेमाल की गयी है. कई खेल मुकाबलों में भारत की टीम हिस्सा नहीं लेती परन्तु पंजाब में बना खेलों का सामान वैश्विक मुकाबलों में भारत की उपस्थिति दर्ज़ कराता है.
पंजाब में आईटी और स्टार्ट-अप सेक्टर के लिए उपयुक्त माहौल
शासन सुधार मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने सभी निवेशकों का पंजाब में स्वागत किया और कहा कि राज्य में आईटी और स्टार्ट-अप सेक्टर की प्रगति के लिए उपयुक्त माहौल उपलब्ध है. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब में अब बहुत से मौके सृजित किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिया कि पंजाब को औद्योगिक हब के तौर पर बदल कर आर्थिक विकास की नयी बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पंजाबी जन्म से ही उद्यमी हैं और वह सख्त मेहनत में विश्वास रखते हैं.
पंजाब में 150 से ज्यादा आईटी कंपनियां
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने नीतिगत फैसलों में विचार रखने के लिए उद्योगों को बराबर का स्थान देने की तरफ विशेष ध्यान दिया है. पंजाबी उद्यमी पूरी दुनिया में अपनी मेहनत के साथ यश अर्जित कर रहे हैं, हाल ही में अजय बंगा के विश्व बैंक के प्रमुख बनने से पंजाब का नाम और रोशन हुआ है. सेशन में मीत हेयर ने कहा कि पंजाब में इस समय लगभग 35,000 आईटी पेशेवरों वाली 150 से अधिक रजिस्टर्ड आईटी इकाईयां कार्यशील हैं. मोहाली शहर तेज़ी के साथ आईटी हब के तौर पर विकसित हो रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ एक महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है.
लगभग 1700 एकड़ के फैले प्रोजेक्टों और संचालन के अलग-अलग पड़ावों के अधीन 60 से अधिक आईटी कंपनियों के साथ यह आईटी सिटी अलग-अलग बेमिसाल मौके प्रदान करती है. इसके साथ ही कुआरक सिटी 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैली हुई है और यह 70 से अधिक आईटी/ आईटीज कंपनियों वाली एक नोटीफाईड आईटी स्पेशल इकोनोमिक जोन है.
नेट सॉल्यूशनज़ के संस्थापक और सीईओ समीर जैन ने मौजूदा और भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए हुनर को विकसित करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की शैक्षिक संस्थाओं को डिजिटल मार्केटिंग हुनर का प्रशिक्षण देने पर ध्यान देना चाहिए.
सीडीआईएल के कार्यकारी उप प्रधान और सीओओ पंकज गुलाटी ने कहा कि कोविड के समय ने सेमीकंडक्टर उद्योग को देश में सबसे आगे लाया है जबकि मोहाली में यह 1980 से स्थापित हो गया था. उन्होंने कहा कि पंजाब ने कम्पोनेंट निर्माताओं को कारोबार के लिए सबसे बढ़िया माहौल की पेशकश की है.