पंजाब में नशे के खिलाफ जारी जंग में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राज्य की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 4.5 किलो हेरोइन और 11 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरभेज सिंह उर्फ भेजा और अभिजीत सिंह उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वे हेरोइन की डिलीवरी करने की कोशिश कर रहे थे.
एजेंसी के अनुसार, पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- यह गिरोह पाकिस्तान से संचालित हो रहा था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी गुरभेज सिंह की सीधा संपर्क पाकिस्तान में बैठे तस्कर राणा से है. वह सीमापार से हेरोइन की खेप मंगवाने और उसकी पंजाब में सप्लाई का काम करता था. डीजीपी गौरव यादव ने लिखा है कि एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बॉर्डर रेंज अमृतसर की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में नशीले पदार्थ को लेकर DRI की बड़ी कार्रवाई, 55 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त
इस मामले में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और पिछले कितने समय से यह नेटवर्क सक्रिय था. डीजीपी ने आगे लिखा कि पंजाब पुलिस पाकिस्तान प्रायोजित नशा व आतंक नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. ड्रग-फ्री पंजाब हमारा लक्ष्य है और इस दिशा में पुलिस काम कर रही है.
इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने ऐसे कई रैकेट्स का भंडाफोड़ किया है, लेकिन इस बार बरामद की गई हेरोइन की मात्रा और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन इस मामले को बेहद गंभीर बनाते हैं. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह के तार राज्य के अन्य हिस्सों या अन्य देशों से भी जुड़े हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.