scorecardresearch
 

पंजाब के श्मशान घाट में हालात बुरे, रिक्शा और रेहड़ी पर लाए जा रहे हैं शव

एक परिजन ने यह आरोप लगाया है कि उनका मरीज कोरोना पॉजिटिव था मगर उसको शमशान घाट तक लाने के लिए लुधियाना के सरकारी अस्पताल द्वारा एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करवाई गई. इस वजह से उन्हें रिक्शे में डेड बॉडी को रखकर शमशान में लाना पड़ा. 

Advertisement
X
श्मशान घाट में हालात बुरे (फाइल फोटो)
श्मशान घाट में हालात बुरे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार
  • श्मशान घाटों के हालात भी हो चुके हैं बुरे

उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब पंजाब में भी कोरोना महामारी से हालात बुरे हो चुके हैं. श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं लुधियाना जैसे शहरों में स्वास्थ्यकर्मी शवों को रिक्शा और रेहड़ी पर लिटाकर ले जा रहे हैं. लुधियाना के ढोलेवाल इलाके में स्थित एक श्मशान घाट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें करोना पॉजीटिव डेड बॉडी को ऑटो रिक्शा पर लाया जा रहा है.

लिहाजा इस वीडियो में एक परिजन ने यह आरोप लगाया है कि उनका मरीज कोरोना पॉजिटिव था मगर उसको शमशान घाट तक लाने के लिए लुधियाना के सरकारी अस्पताल द्वारा एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करवाई गई. इस वजह से उन्हें रिक्शे में डेड बॉडी को रखकर शमशान में लाना पड़ा. 

वहीं इस वीडियो में एक शख्स यह दावा कर रहा हैं कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को शमशान घाट तक ले जाने के एवज में एंबुलेंस चालक मोटी रकम मांग रहा है, जो वो दे नहीं सकते. उधर श्मशान घाट संचालक भी इसके लिए सीधे तौर पर प्रशासन को कोस रहे है. उनके मुताबिक कोरोना पॉजिटिव डेड बॉडी का अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख में किया जाता था. लेकिन अभी लोग शवों को रिक्शा या ऑटो पर ही लिटाकर श्मशान घाट ला रहे हैं.

Advertisement

वहीं जब इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस बात को गंभीरता का विषय बताया और कहा कि ऐसा उनके ध्यान में अब आया है. वो इस मामले को संज्ञान में ले रहे हैं. उन्होंने एक संस्था द्वारा फ्री में एंबुलेंस चलाने की भी बात कही है. 

 

Advertisement
Advertisement