scorecardresearch
 

पंजाब के गिरजाघरों पर ईडी ने अचानक से छापे क्यों मार दिए?

पंजाब के कई चर्चों पर मंगलवार को छापे डाले गए हैं. ईडी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. दो पादरियों के घर भी रेड पड़ी है. अभी तक जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इसका कनेक्शन धर्म परिवर्तन से बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पंजाब के चर्चों पर ईडी की रेड
पंजाब के चर्चों पर ईडी की रेड

पंजाब के कई चर्चों पर ईडी ने छापे मारे हैं. मंगलवार सुबह से ही ईडी की एक टीम कई जगहों पर रेड मारने के लिए निकली थी. सुबह करीब आठ बजे कपूरथला के खोजेवाल स्थित चर्च में 50 से अधिक कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. कई तरह के रिकॉर्ड खंगाले गए हैं. इसी तरह पादरी के आवास के बाहर भी सीआरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी गई है. उनसे भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. इसके अलावा जालंधर के ताजपुर स्थित भी एक चर्च में रेड डाली गई है.

क्या है ये पूरा मामला, धर्म परिवर्तन से कोई कनेक्शन?

बताया जा रहा है कि कुछ इनपुट के आधार पर मंगलवार को ईडी ने जालंधर के ताजपुर स्थित पादरी बजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह के घर पर छापेमारी की थी. एक साथ अमृतसर, कुराली और नए चंडीगढ़ में ईडी ने अपनी जांच को अंजाम दिया था. जानकारी के लिए बता दें कि इस समय पंजाब में धर्म परिवर्तन वाला विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. असल में पंजाब में पिछले कुछ समय में धर्म परिवर्तन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस बात का संदेह है कि कहीं धर्म परिवर्तन की आड़ में पैसों का लेन-देन तो नहीं हो रहा. अब ईडी को इन्हीं संदेह को लेकर कुछ जरूरी जानकारी मिली थी. उस जानकारी के आधार पर इस रेड को अंजाम दिया गया.

Advertisement

पुराना विवाद है धर्म परिवर्तन

अभी तक ईडी ने इस कार्रवाई को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि जिन दो पादरियों के घर पर रेड पड़ी है, उन पर भी गंभीर आरोप हैं. विदेश से फंडिंग लेने की बात सामने आ रही है. जिनके घर पर रेड डाली गई है, उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, पंजाब सरकार ने भी अभी तक ईडी की कार्रवाई पर कोई बयान नहीं दिया है. अब धर्म परिवर्तन वाला विवाद कोई नया नहीं है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी बड़े स्तर पर रेड डाली जा चुकी हैं. पाकिस्तान तक से कनेक्शन सामने आए हैं. अब पंजाब में किस आधार पर चर्चों के अंदर छापेमारी की गई है, ये जांच के बाद स्पष्ट होगा.

Advertisement
Advertisement