scorecardresearch
 

'ओवर ब्रिज के लिए केंद्र 70 करोड़ देने को तैयार लेकिन...', केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का पंजाब CM पर आरोप

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को डोराहा–सहनेवाल रेल मार्ग के ओवरब्रिज (ROB) परियोजना को मंजूरी देने के लिए 48 घंटे की कड़ी अल्टीमेटम दी है. उन्होंने कहा, "भारतीय रेलवे इस परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये की पूरी राशि देने के लिए तैयार है."

Advertisement
X
रवनीत सिंह बिट्टू (Credits: X/@BJP)
रवनीत सिंह बिट्टू (Credits: X/@BJP)

केंद्रीय मंत्री रवीनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को डोराहा-सहनेवाल सड़क के लिए प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) परियोजना को मंजूरी देने के लिए कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने 48 घंटे के भीतर इस परियोजना की मंजूरी देने को कहा है, जिसका काम लंबे समय से लटका हुआ है और उनके मुताबिक राज्य सरकार उसे जानबूझकर रोक रही है.

Advertisement

रवनीत सिंह बिट्टू ने लुधियाना पश्चिम स्थित ऋषि नगर के वार्ड 64 में एक सभा को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार की आलोचना की और बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने पिछले छह महीनों से इस मसले पर कोई कदम नहीं उठाए हैं. परियोजना के लिए जरूरी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) पंजाब के लोक निर्माण विभाग (PWD) से जारी नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल दिल्ली की राजनीति से ज्यादा महत्व पंजाब और गुजरात के उपचुनावों को क्यों दे रहे हैं?

रेल मंत्रालय 70 करोड़ रुपये देने को तैयार!

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारतीय रेलवे इस परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये की पूरी राशि देने के लिए तैयार है, फिर भी पंजाब सरकार सहयोग करने से इनकार कर रही है." उन्होंने ने इसे विजन और विकास की दिशा में बाधा डालने वाला कदम बताते हुए चेतावनी दी कि यदि अगले 48 घंटे के अंदर NOC जारी नहीं किया गया, तो वे मुख्यमंत्री मान से सीधे मुलाकात करेंगे.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह मेरे व्यक्तिगत कार्य नहीं हैं, ये जनता के कार्य हैं. अगर मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं करते हैं, तो मैं उनसे मिलकर पूछूंगा कि लुधियाना के विकास के साथ वे राजनीति क्यों कर रहे हैं." उन्होंने मुख्यमंत्री पर विकास को लेकर द्वैध व्यवहार का आरोप भी लगाया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंच पर वे (सीएम) प्रगति की बातें करते हैं, जबकि पर्दे के पीछे केंद्र सरकार समर्थित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को रोकते हैं. बिट्टू ने कहा, "यह दोहरे व्यवहार का पर्दाफाश होगा."

यह भी पढ़ें: विसावदर उपचुनाव: 'हमने अपना हीरो उतारा है', बोले केजरीवाल, AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने किया नामांकन

उपचुनाव में जीवन गुप्ता को वोट देने की अपील

मंत्री रवनीत बिट्टू ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता को वोट देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही रुकी हुई परियोजनाओं को आगे बढ़ा सकती है और जवाबदेही सुनिश्चित कर सकती है. उन्होंने मोदी सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा की कड़ी कार्रवाई, जैसे ऑपरेशन सिंधूर का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार की मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शिता की भी उदाहरण दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement