scorecardresearch
 

विसावदर उपचुनाव: 'हमने अपना हीरो उतारा है', बोले केजरीवाल, AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने किया नामांकन

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ने पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक हर्षद रिबडिया को तोड़ा, फिर हमारे विधायक भूपत भायाणी को तोड़ा. अब हमने अपना हीरो उतारा है- गोपाल इटालिया. मेरा भाजपा को चैलेंज है, अगर हिम्मत है तो गोपाल को तोड़ कर दिखाओ.'

Advertisement
X
AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने किया नामांकन
AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने किया नामांकन

विसावदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने फायरब्रांड नेता गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है. शुक्रवार को गोपाल इटालिया ने औपचारिक रूप से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मौजूद रहे.

'हिम्मत है तो गोपाल को तोड़ कर दिखाओ'

नामांकन के बाद नेताओं ने विशाल रोड शो किया और जनता से इटालिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 18 सालों से विसावदर की जनता ने भाजपा को जीतने नहीं दिया. पहले कांग्रेस को जिताया और पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी को. लेकिन भाजपा ने कांग्रेस और आप के विधायकों को तोड़ने का खेल खेला.

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ने पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक हर्षद रिबडिया को तोड़ा, फिर हमारे विधायक भूपत भायाणी को तोड़ा. अब हमने अपना हीरो उतारा है- गोपाल इटालिया. मेरा भाजपा को चैलेंज है, अगर हिम्मत है तो गोपाल को तोड़ कर दिखाओ.'

'भाजपा की नौकरी कर रही कांग्रेस'

केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक नंबर की धोखेबाज पार्टी है और भाजपा की 'नौकरी' कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 में कांग्रेस के जितने विधायक चुनकर आए, उनमें से पांच भाजपा में चले गए, जबकि आप के सिर्फ एक विधायक ने पार्टी छोड़ी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने हमसे वादा किया था कि जहां उनके विधायक भाजपा में चले गए हैं वहां उपचुनाव में हम उम्मीदवार न उतारें, और हमने ये प्रस्ताव स्वीकारा क्योंकि हम भाजपा को हराना चाहते थे. लेकिन विसावदर के मामले में कांग्रेस मुकर गई, क्योंकि भाजपा ने आदेश दिया कि कांग्रेस को उम्मीदवार उतारना है.'

केजरीवाल ने गोपाल इटालिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने विधायक बनने से पहले ही जनता की आवाज उठाना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा, 'अब बारी जनता की है कि वह अपने सच्चे प्रतिनिधि को भारी बहुमत से विजयी बनाए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement