scorecardresearch
 

पंजाब: दिवाली के फुस्स पटाखे जैसी हालत में मिली पाकिस्तानी मिसाइल, देखें फोटो और Video

कल रात पाकिस्तान ने रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया. लेकिन भारतीय वायुसेना ने नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब देने की दोहरी चुनौती निभाई. एयरफोर्स ने कल के ऑपरेशन के बारे में कहा है कि देश का रक्षा छत्र हमारा एयर डिफेंस बना.

Advertisement
X
पंजाब में गिराई एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा गिराई गई मिसाइल
पंजाब में गिराई एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा गिराई गई मिसाइल

पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत के रिहायशी इलाकों के साथ-साथ भारतीय सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की.पाकिस्तान मुगालते में था कि वो रात के अंधेरे में हिमाकत करेगा, ड्रोन-मिसाइल दागेगा लेकिन उसे ऐसा जवाब मिला कि वो हमेशा याद रखेगा.

Advertisement

कहने को तो पाकिस्तान ने मिसाइल भी दागी थी लेकिन वो दिवाली के पटाखे की तरह फुस निकली. भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में इस इस मिसाइल के ठीक बीच में इस तरह अचूक निशाना लगाकर मार गिराया कि वो तिनके की तरह हवा में उड़ गई .भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने कल रात ना केवल पाकिस्तान की मिसाइलों की ऐसी हालत कि बल्कि उसके तमाम मुगालते मिट्टी में मिला दिए.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एयर अटैक की चेतावनी वाले सायरन गूंजे, सभी लोगों को घर में रहने का निर्देश

इस बीच आज सुबह पंजाब के बठिंडा में मिसाइल के कुछ पार्ट्स मिले हैं. बठिंडा के बीड़ तालाब की गली नंबर 4 में दरगाह के पास मिला मिसाइल का पार्ट्स मिला है. बीड़ तालाब में गिरे मिसाइल पार्ट्स को अभी डिफ्यूज किया जाना है इसलिए गुरुद्वारा साहिब में अनाउसमेंट  की गई कि कोई भी घर से बाहर ना निकले. 

Advertisement

(होशियारपुर में मिली मिसाइल का वीडियो)

इसके अलावा पंजाब में होशियारपुर के कमाही देवी के पहाड़ी क्षेत्र में भी मिसाइल मिली है, ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस यहां पहुंची है और उसने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया है. फिलहाल किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं है.

मिसाइलों पर एक्सपर्ट की राय

इस मिसाइल को लेकर डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा है कि ये मिसाइल लंबी दूरी की मिसाइल है जो चीन से खरीदे गए पाकिस्तानी जेफ17 लड़ाकू विमान द्वारा छोड़ी गई है. एक्सपर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा छोड़ी गई इन मिसाइलों का निशाना चंडीगढ़ या धर्मशाला हो सकते थे.

इन दोनों घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट बढ़ा दिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच इन घटनाओं को लेकर खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं कि कहीं यह कोई गिरा हुआ ड्रोन या दुश्मन देश की ओर से भेजी गई मिसाइल तो नहीं है.

(बठिंडा में मिसाइल के टुकड़े मिले हैं)

'पाकिस्तान को गाजा बना देंगे, वो सदियों तक याद रखेगा', भारत के जबरदस्त प्रहार पर बोले डिफेंस एक्सपर्ट्स
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस या सेना को दें. सेना और सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

एयरफोर्स ने कल के ऑपरेशन के बारे में कहा है कि देश का रक्षा छत्र हमारा एयर डिफेंस बना. जम्मू, जैसलमेर और पंजाब में पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए जिन्हें हमारे डिफेंस सिस्टम्स ने हवा में ही मार गिराया. एयरफोर्स ने आगे कहा, 'हमारे एयर डिफेंस ने हमलों को नाकाम किया. हमने CUAS, पेचोरा, SAMAR और AD गन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को जवाब दिया है. हमारी एयर डिफेंस वॉल बेहद अटूट है. हमने आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की. हम चौकस बने रहे. वायुसेना ने बेहद समझदारी और संतुलित तरीके से पाकिस्तान के हर वार का जवाब दिया. हम हर खतरे का माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं'
 

(रिपोर्ट- कुणाल बंसल)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement