पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) से कनाडा पढ़ाई करने गए युवक की मौत की खबर सामने आई है. इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया. साथ ही गांव में भी शोक फैल गया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बेटे की मौत कब और कैसे हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है.
पिछले एक महीने से बेटे से बात नहीं हुई थी. परिवार को नहीं पता है कि बेटे की मौत किन परिस्थितियों में और कैसे हुई है. अब पीड़ित परिवार बेटे की डेड बॉडी भारत लाने के लिए पंजाब सरकार से गुहार लगा रह है.
दरअसल, गुरदासपुर के काहनूवान थाना क्षेत्र के भेरो हरनी गांव का रहने वाले पंजाब पुलिस में एएसआई अमरीक सिंह का घर है. उनका एकलौता बेटा गुरप्रताप पांच साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा के टोरंटो गया था. उसकी मौत हो गई है.
कभी-कभी होती थी बेटे से बात
परिवार के मुताबिक गुरदासपुर के एनआरआई थाने के माध्यम से बेटे गुरप्रताप की मौत हो जाने की जानकारी मिली. जब से बेटा कनाडा गया था, तब हमारी कभी-कभी उससे बात हो जाती थी. मगर, बीते एक महीने से बेटे का फोन नहीं आया था और अब उसकी मौत की खबर मिली है.
कब और कैस हुई मौत पता नहीं
पीड़ित पिता अमरीक सिंह का कहना है बेटे की मौत कब और कैसे हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है. केवल बेटे की यह खबर मिली है कि बेटे की मौत हो गई है. पंजाब सरकार से अनुरोध है कि बेटे के शव को भारत लाने में मदद की जाए.
(रिपोर्ट - बिशम्भर बिट्टू)