पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने दो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक 17 साल का नाबालिग लड़का भी शामिल है.
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी दी कि ये सभी आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और ड्रोन के जरिए भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गिराए गए हथियारों को इकट्ठा कर रहे थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DGP यादव ने बताया कि इन तस्करों के पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, चार .30 बोर स्टार पिस्टल, एक .32 बोर पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही आरोपियों की वह मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिससे वो हथियारों की डिलीवरी कर रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिकंदरजीत सिंह, प्रदीप सिंह उर्फ बब्बल (43, अंतरजामी कॉलोनी, अमृतसर), जरनैल सिंह (34, न्यू शहीद उधम सिंह नगर, अमृतसर) और एक नाबालिग के रूप में हुई है.
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिकंदर और नाबालिग की सीमा के पास रहने के कारण पाकिस्तान के तस्करों से सीधा संपर्क था.
ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियारों को ये सीमा के नजदीक तय स्थानों से उठाते थे. प्रदीप और जरनैल सिंह कुख्यात गैंगस्टर रवीनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा के करीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं. ये वही हथियार हैं जो पाकिस्तानी तस्करों ने सोनू मोटा के जरिए पहुंचाए थे.
DGP यादव ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में, अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने पाकिस्तान से निर्देशित पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह पिस्टल, मैगजीन और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से पंजाब में एक बड़ी आपराधिक साजिश को टालने में सफलता मिली है और आगे की जांच में और गिरफ्तारियां संभव हैं.