scorecardresearch
 

'गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी', कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का पोस्ट

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि मेरे एक सहयोगी ने आज मेरे बेटे से मुलाकात की और उसके एक घंटे के भीतर उस पर गोली चलाई गई. मैं इस वक्त दिल्ली में संसद सत्र में हूं, लेकिन मैं किसी गैंगस्टर से डरने वाला नहीं हूं.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने बेटे की जान को खतरा बताया है (Photo: X/Sukhjinder_INC)
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने बेटे की जान को खतरा बताया है (Photo: X/Sukhjinder_INC)

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. रंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनका बेटा आज एक हमले का निशाना बना. 

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि मेरे एक सहयोगी ने आज मेरे बेटे से मुलाकात की और उसके एक घंटे के भीतर उस पर गोली चलाई गई. मैं इस वक्त दिल्ली में संसद सत्र में हूं, लेकिन मैं किसी गैंगस्टर से डरने वाला नहीं हूं.

उन्होंने इस मामले में पंजाब सरकार पर भी तीखा हमला बोला.X पोस्ट में उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि आपने पंजाब को गैंगस्टरों की जन्नत बना दिया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
बता दें कि पंजाब में गैंगस्टर गतिविधियों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. वहीं, रंधावा ने साफ कहा है कि वह इस धमकी से झुकने वाले नहीं हैं और पूरे हौसले के साथ मुकाबला करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement