scorecardresearch
 

'पंजाब बचाओ नहीं, ये परिवार बचाओ यात्रा', सीएम मान ने सुखबीर सिंह बादल पर कसा तंज

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए "अद्भुत" काम किया है, इसलिए जनता एक बार फिर उनके साथ खड़ी होगी. मान ने कहा कि राज्य में 13-0 से इतिहास रचा जाएगा, जहां 13 सीटों पर राज्य सरकार की जन-समर्थक नीतियों के पक्ष में फैसला आएगा.

Advertisement
X
CM मान ने सुखबीर सिंह बादल पर हमला बोला
CM मान ने सुखबीर सिंह बादल पर हमला बोला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की 'पंजाब बचाओ यात्रा' पर चुटकी लेते हुए इसे 'परिवार बचाओ यात्रा' बताया. साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी और जीतेगी. सीएम मान ने पंजाब सरकार की 'घर-घर मुफ्त राशन' (राशन की डोरस्टेप डिलीवरी) योजना के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों की घोषणा इस महीने के अंत तक कर दी जाएगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए "अद्भुत" काम किया है, इसलिए जनता एक बार फिर उनके साथ खड़ी होगी. मान ने कहा कि राज्य में 13-0 से इतिहास रचा जाएगा, जहां 13 सीटों पर राज्य सरकार की जन-समर्थक नीतियों के पक्ष में फैसला आएगा और पंजाब विरोधी रुख के लिए लोग विपक्ष को बुरी तरह नकार देंगे.

शिअद की 'पंजाब बचाओ यात्रा' का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि अकाली दल की इस 'नौटंकी' का असली नाम 'परिवार बचाओ यात्रा' है. उन्होंने अकाली नेताओं को यह बताने की चुनौती भी दी कि 15 साल तक राज्य को लूटने के बाद वे राज्य को किससे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अकालियों ने राज्य को बेरहमी से लूटा है, इसके अलावा पंजाबियों के मानस को भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाई है और राज्य में कई माफियाओं को संरक्षण दिया है.

Advertisement

सीएम मान ने कहा कि लोग अकालियों और बादल परिवार से अच्छी तरह परिचित हैं, जिसके कारण अब उनकी 'नाटकबाजी' नहीं चलेगी. लोग अकाली दल की "संदिग्ध" भूमिका को नहीं भूले हैं. सीएम मान ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब लोगों को लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें परास्त कर सबक सिखाना चाहिए.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, शिअद नेता बिक्रम मजीठिया को लोगों ने उनके खराब प्रदर्शन के कारण बाहर का रास्ता दिखाया था. उन्होंने कहा कि ये नेता उनसे "ईर्ष्या" करते हैं, क्योंकि वह एक सामान्य परिवार से हैं, उन्होंने कहा कि इन नेताओं का हमेशा से मानना रहा है कि उनके पास राज्य पर शासन करने का दैवीय अधिकार है, जिसके कारण वे यह पचा नहीं पा रहे हैं कि एक आम आदमी राज्य चला रहा है. 

बता दें कि सुखबीर सिंह बादल ने AAP सरकार की ''विफलताओं'' को उजागर करने और राज्य में पूर्ववर्ती शिअद सरकारों के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक फरवरी को 'पंजाब बचाओ यात्रा' शुरू की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement