scorecardresearch
 

पंजाब में आज भगवंत मान सरकार देगी बड़ी सौगात, हर परिवार को मिलेगा ₹10 लाख का मुफ्त इलाज

पंजाब में आज ऐतिहासिक स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत होने जा रही है. यहां राज्य के 65 लाख परिवारों को ₹10 लाख के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सौगात मिलने जा रही है.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल.

पंजाब में आज ऐतिहासिक स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत होने जा रही है. यहां राज्य के 65 लाख परिवारों को ₹10 लाख के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सौगात मिलने जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करेंगे.

इसके साथ ही पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा, जो अपने सभी 65 लाख परिवारों को ₹10 लाख सालाना का यूनिवर्सल हेल्थ कवर प्रदान करेगा.

AAP

3 महीनों में पूरे राज्य में लागू होगी योजना

यह योजना अगले तीन महीनों में पूरे राज्य में लागू कर दी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में ₹778 करोड़ की राशि पहले ही आवंटित कर दी है. जल्द ही बीमा कंपनियों के चयन के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

योजना की मुख्य विशेषताएं...
- हर परिवार को ₹10 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
- सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस इलाज
- कोई आय सीमा नहीं, परिवार के सदस्यों की संख्या पर भी कोई रोक नहीं
- आयुष्मान योजना से पहले से जुड़े लाभार्थियों को अतिरिक्त ₹5 लाख का टॉप-अप कवर
- राज्य के बाहर आयुष्मान भारत से जुड़े अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement