scorecardresearch
 

पाकिस्तान से तनाव के बीच गुरदासपुर प्रशासन का बड़ा फैसला, ब्लैकआउट का आदेश 

गुरदासपुर डिप्टी कमिश्नर के आदेश के अनुसार, रक्षा अधिनियम, 1968 के तहत आज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में पूर्ण रूप से ब्लैकआउट का आदेश दिया जारी किया है जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस ब्लैकआउट से अस्पताल और सेंट्रल जेल को बाहर रखा गया है, लेकिन उन्हें इस दौरान ये सुनिश्चित करना होगा कि खिड़कियां और दरवाजे बंद रहें. ताकि लाइन की कोई रोशनी बाहर न आ सके.

Advertisement
X
ब्लैकआउट. (फाइल फोटो)
ब्लैकआउट. (फाइल फोटो)

ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिसाइल हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी मद्देनजर सीमावर्ती राज्य पंजाब को हाई अलर्ट पर रखा है. इसी बीच अब गुरदासपुर प्रशासन ने आज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट का आदेश जारी किया है जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस संबंध में गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है. 

डिप्टी कमिश्नर के आदेश के अनुसार, रक्षा अधिनियम, 1968 के तहत आज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में पूर्ण रूप से ब्लैकआउट का आदेश दिया जारी किया है जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. 

डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस ब्लैकआउट से अस्पताल और सेंट्रल जेल को बाहर रखा गया है, लेकिन उन्हें इस दौरान ये सुनिश्चित करना होगा कि खिड़कियां और दरवाजे बंद रहें. ताकि लाइन की कोई रोशनी बाहर न आ सके.

इससे पहले पंजाब DGP कार्यालय ने एक आदेश जारी कर राज्य के सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों की तत्काल प्रभाव से छुट्टियां रद्द कर दी. 

पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों के मद्देनजर पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से रद्द कर दी गई हैं. आदेश में कहा गया कि छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से दी जानी चाहिए.

Advertisement

पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को कहा, 'पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. इसलिए किसी-भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. सीमा के पास के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.'
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement