scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कुल 8 राष्ट्रीय दल, देखें क‍िसकी कमान संगठन और क‍िसकी पर‍िवार के हाथ

देश में कुल 8 राष्ट्रीय दल, देखें क‍िसकी कमान संगठन और क‍िसकी पर‍िवार के हाथ

भले ही परिवारवाद के लिए सबसे ज़्यादा निशाने पर कांग्रेस रही है, लेकिन बिहार में लालू यादव हो उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव और चौधरी अजित सिंह का परिवार, हरियाणा में चौधरी देवीलाल का परिवार है. महाराष्ट्र में शरद पवार का परिवार हो बाला साहेब का परिवार हो कर्नाटक में एचडी देवेगौड़ा का परिवार हो आंध्र प्रदेश में एनटी रामाराव-चंद्रबाबू नायडू का परिवार, तेलंगाना में के. चंद्रशेखर परिवार हो, तमिलनाडु में करुणानिधि परिवार हो, जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला और मुफ़्ती परिवार, पंजाब में बादल परिवार हो देश की राजनीति में आज के मौजूदा दौर में ज्यादातर पार्टियां ऐसी हैं जहा वंशवाद है.

Even though Congress has been the biggest target for familyism, but Lalu Yadav in Bihar, Mulayam Singh Yadav and Chaudhary Ajit Singh's family in Uttar Pradesh, Chaudhary Devi Lal's family in Haryana is also a part of 'Parivarvad'. Watch Video

Advertisement
Advertisement