पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. ममता सरकार ने चुनावी वर्ष से ठीक पहले एक बड़ी योजना लागू की है, जिसके जरिए बंगाल के हर घर तक पहुंचने की कोशिश है. ममता सरकार ने ‘द्वारे सरकार’ लॉन्च किया है, जो कि राज्य में पंचायत, वार्ड लेवल तक पहुंचाया जाएगा. ममता सरकार की द्वारे सरकार योजना के तहत राज्य सरकार की कई स्कीम को शामिल किया गया है. जिसके तहत राशन कार्ड, उससे जुड़े बदलाव को घर बैठे पूरा किया जा सकेगा. आदिवासी, तापिस समुदाय के बच्चों को 800 रुपये सालाना की स्कोलरशिप मिलेगी. इस वीडियो में समझें कैसे द्वारे सरकार स्कीम के जरिए घर-घर पहुंचेगी सरकार.