बॉलीवुड अदाकारा से राजनीतिज्ञ बनी उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार को शिवसेना का दामन थामा. उर्मिला ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में पार्टी के कई नेताओं की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता ली. 46 वर्षीय उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई नॉर्थ से पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ चुकी हैं. लेकिन बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी से भारी मतों से हार गई थीं, जिसके बाद उन्होंने सितंबर 2019 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. उनके शिवसेना में शामिल होने के बाद आजतक ने उनसे की खास बातचीत. और उर्मिला ने क्यों थामा शिवसेना का दामन ये जानने की कोशिश की. देखिए ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.